दुमका: जिले के सरैयाहाट प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र डुमरथर 2 के लिए सेविका नियुक्ति में एक अभ्यर्थी ने उच्च अर्हताधारक को तवज्जो न देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वह समाहरणालय में धरने पर बैठ गई. उसने आरोप लगाया कि उच्च अर्हताधारक को छोड़कर दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर सीडीपीओ की ओर प्रस्ताव भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- राज्य में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, शुक्रवार को पाए गए 105 नए संक्रमित मरीज
अकेले ही बैठी धरने पर
प्रदर्शनकारी शांति सोरेन ने बताया कि 11 सितंबर 2020 को आमसभा बुलाई गई थी. उसी आमसभा को आधार बनाकर उन्होंने चयन कराने की मांग की है. शांति का आरोप है कि किसी खास उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त तिथि की आमसभा को रद्द करने का भी प्रयास हो रहा है. हालांकि काफी देर तक धरने पर बैठने के बाद शिकायतकर्ता ने धरना खत्म कर दिया.