दुमका: सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत संथाल परगना के 3 जिले देवघर, दुमका और गोड्डा के तीन महाविद्यालय में 15 सालों से तीन भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है. इन भवनों का उद्देश्य बिना कॉलेज के क्लासेस बाधित किए, परीक्षा, सेमिनार या फिर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना था, लेकिन यह उद्देश्य आज तक अधूरा है.
दरअसल, 2002 में इन तीनों महाविद्यालय देवघर कॉलेज देवघर, एसपी कॉलेज दुमका और गोड्डा कॉलेज गोड्डा में एक-एक बहुउद्देशीय भवन बनाने की योजना बनी. प्रति भवन एक करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन बीच में ही काम रुक गया जो आज तक अधूरा है.
ये भी पढ़ें-श्रावणी मेला को लेकर एसपी ने की बैठक, 7 हजार जवान रहेंगे मुस्तैद
क्या कहते हैं छात्र नेता
छात्र-छात्राओं का मानना है कि इस भवन का उद्देश्य काफी उपयोगी है और इसे जल्द पूरा होना चाहिए. छात्र नेता सह सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य गुंजन मरांडी कहते हैं कि इन भवनों का निर्माण जल्द होना चाहिए ताकि स्टूडेंट को सहूलियत हो.
अधूरे भवनों पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर
एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इन भवनों के निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर हुआ है. सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा कहते हैं कि जब यह भवन बन रहा था तो महाविद्यालय प्रशासन ने समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजी था. इस वजह से इसका पूरा फंड रिलीज नहीं हुआ और यह अधूरा रह गया. वो कहते हैं इसे पूरा करने के लिए कमेटी का गठन हुआ है और जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा होगा.