दुमका: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर गठबंधन दलों की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लगातार जमीन पर काम किया है. जबकि भाजपा को धरातल की जानकारी नहीं है.
पिछले कई दिनों से इरफान अंसारी लगातार दुमका में कैंप कर जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. खास तौर पर अल्पसंख्यक इलाकों में वे लोगों से मिलकर भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- SC-ST और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, लड़कियों की तस्करी में शामिल बीजेपी नेता: हेमंत सोरेन
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी जो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. वह पद के लालच में भाजपा पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सीनियर नेता हैं, अगर उन्हें पद ही चाहिए था तो हमसे मुलाकात करते हेमंत मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली है हम उन्हें मंत्री पद से नवाजते.