दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दुमका पहुंचे, यहां उन्होंने मजदूरों के स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन मजदूरों को सीमा सड़क संगठन द्वारा लेह लद्दाख ले जाया जा रहा है. जहां ये मजदूर भारत चीन सीमा पर बन रहे सड़कों के निर्माण कार्य काम करेंगे. इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों के स्पेशल ट्रेन को रवाना किया, जो ट्रेन उधमपुर जाएगी वहां से इन मजदूरों को लेह लद्दाख ले जाया जाएगा. यह सारी व्यवस्था सीमा सड़क संगठन के द्वारा किया गया. इस मौके पर झारखंड सरकार और बीआरओ के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुआ. जिसमें इन शर्तों का उल्लेख था कि इस दौरान मजदूर कल्याणकारी योजनायों का पालन किया जाएगा. इस मौके पर सीएम ने यह भी कहा कि अगर मजदूरों के हितों के साथ समझौता होता है या फिर कल्याणकारी योजनाएं जो बीआरओ ने देने की बात स्वीकार की है और उसमें त्रुटि देखा जाएगा तो हम अपने स्तर पर इस पर एक्शन लेंगे. ट्रेन से जाने वाले मजदूरों को सीएम ने भोजन और आवश्यक किट भी उपलब्ध कराया.
ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की ने नागपुरी कलाकारों को किया सम्मानित, कहा- इनकी आर्थिक स्थिति हो रही है खराब
अपने संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के जो मजदूर हैं, वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं. उनके हितों के प्रति हम गंभीर हैं, हम उनके विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन को सुनिश्चित करना होगा कि जिन मजदूरों को वह ले जा रहे हैं उन्हें सकुशल खुशी-खुशी उनके घर तक वापस लेकर आएंगे.