दुमकाः जम्मू कश्मीर के उरी में तैनात जरमुंडी प्रखंड के बासुकीनाथ के मंजीत झा शहीद हो गए. इसकी जानकारी जैसे ही बासुकीनाथ के लोगों को मिली, पूरा इलाका शोक में डूब गया. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री और जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख शहीद के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया.
इसे भी पढ़ें- जंगली हाथी ने दुमका शहर में मचाया उत्पात, एक युवक को किया घायल, कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त
मंत्री ने कहा कि ये सिर्फ राज्य की नहीं पूरे देश की क्षति है, हमने देश के एक वीर सपूत को खो दिया. मंत्री परिवार के लोगों से मिल कर रांची के लिए निकल गए. जहां से वो वीर शहीद का पार्थिव शरीर लेकर बासुकीनाथ लौटेंगे. मंजीत झा बासुकीनाथ के दिलीप झा के छोटे लड़के थे. उनसे बड़े भाई दिलजीत झा शिक्षक हैं. मंजीत 10 साल से सेना में नौकरी कर रहे थे. उनकी शादी के 6 साल हो गए, उनकी एक 5 साल की एक बेटी है.
बासुकीनाथ में शोक की लहर
कश्मीर के उरी में तैनात बीएसएफ के जवान मंजीत झा की मौत की खबर से परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में शोक व्याप्त है. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में पूरा राज्य शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है. मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की.