दुमका: मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भाजपा की ओर से दुमका में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संथालपरगना की तीनों लोकसभा सीट में अपने पार्टी प्रत्याशी को जिताएंगे. कार्यक्रम में झारखंड के श्रम मंत्री राज पालिवार और कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शिरकत की.
शहर के यज्ञ मैदान में आयोजित भाजपा की इस सभा मे झारखंड सरकार के दो मंत्री राज पालिवार और रणधीर सिंह के अलावा दुमका लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोरेन भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री राज पालिवार ने कहा कि शिबू सोरेन जो यहां से लगातार सांसद बन रहे हैं, लेकिन वो संसद में कुछ नहीं बोलते. आप सुनील सोरेन को चुनिए ये आपकी आवाज संसद में बुलंद करेंगे.
मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि हम इस संथालपरगना प्रमण्डल की 3 सीट पर विजयी होंगे. पीएम और सीएम दोनों ने काफी अच्छा काम किया है.जनता विकास कार्यों को देखते हुए हमें वोट करेंगी.