दुमका: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की दुमका इकाई ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर के सिदो-कान्हू चौक पर आयोजित इस उपवास कार्यक्रम में झारखंड सरकार की पूर्व कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी, जिलाध्यक्ष निवास मंडल समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू के वंशज की हत्या हो गई है, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर शहीद के परिवार को सुरक्षा नहीं दे सकती, अगर उनके वंशज के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकती तो आम लोग कैसे न्याय की उम्मीद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व ओलंपिक दिवस: हॉकी में झारखंड की धरती ने दिए भारत को सबसे ज्यादा ओलंपियन
उन्होंने कहा कि आज शहीद के परिवार को न्याय मिले इसके लिए हम उपवास पर बैठे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर इस पर भी कार्रवाई नहीं होती तो हमलोग आंदोलन करेंगे.