दुमकाः पुलिस ने एएनएम नयनतारा हेम्ब्रम हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सितंबर 2021 की है. नयनतारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदोखिचा गांव की रहने वाली थी. वो जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. नयनतारा की दुर्गापुर में हत्या की गई थी. आरोपी पंकज यादव पिछले 4 माह से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता पंकज वर्मा निकले अवैध लॉटरी कारोबार के सरगना, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
क्या है पूरा मामलाः दरअसल दुमका जिले के सदर प्रखंड के कोदोखिचा गांव के रहने वाले नरेश चंद्र हेम्ब्रम ने 4 सितंबर 2021 को मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज कराया कि उनकी बेटी नयनतारा जो जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है उसका पंकज यादव नामक एक युवक ने अपहरण कर लिया है. पंकज प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर का काम करता था. पुलिस ने पंकज यादव को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया. इसमें त्वरित कार्रवाई हुई थी और उसी दिन पंकज यादव को पुलिस पकड़ कर थाने भी ले आई लेकिन वह शौच का चकमा देकर थाने से भाग निकला था.
दुर्गापुर से बरामद हुआ था नयनतारा का शवः इधर सितंबर माह में ही दुमका पुलिस को यह सूचना मिली थी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक लड़की का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस नयनतारा के घर वालों को लेकर वहां पहुंची तो परिवार वालों ने अपनी बेटी के तौर पर उसकी पहचान कर ली. अब मामला नयनतारा के हत्या से जुड़ गया. मोबाइल लोकेशन की मदद से मामले पर से पर्दा हटा. जब पुलिस ने नयनतारा और पंकज यादव के मोबाइल लोकेशन को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि दोनों एकसाथ पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गए हुए थे और हत्या की घटना के बाद से दोनों का फोन स्विच ऑफ आ रहा था.
दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि काफी दिनों से हमें उसकी तलाश थी. घटनाक्रम की जो अवधि बताई जा रही थी उस वक्त मोबाइल लोकेशन में दोनों के साथ होने की पुष्टि हो रही थी. हमलोग लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगे हुए थे और सोमवार को उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह शादीशुदा था इसलिए अपनी प्रेमिका नयनतारा से शादी नहीं करना चाहता था और यही वजह रही कि उसने उसकी हत्या कर दी.