दुमका: पेट्रोल पंप ऑनर एसोसिएशन द्वारा 21 दिसंबर को पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रखने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर पेट्रोल - डीजल को आवश्यक सेवा बताते हुए इसकी बिक्री को बाधित करने को अवैध बताया था. सरकार के इस आदेश से उपराजधानी दुमका में पेट्रोल पंप मालिक सहम गए और घोषणा के बावजूद दुमका के सभी पेट्रोल पंप खुले हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता शहर के कई पेट्रोल पंप का जायजा लिया.
इसे भी पढे़ं: 21 दिसंबर को झारखंड में बंद रहेगा पेट्रोल पंप, पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की मांग- 5 फीसदी वैट कम करे सरकार
मंगलवार को दुमका में पेट्रोल पंप बंद रहने की जानकारी लोगों को हो गई थी. इस वजह से सोमवार को देर रात तक पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ देखी गई. वाहन चालक अपनी गाड़ी में 2 दिनों के लिए स्टॉक पेट्रोल-डीजल भरवा रहे थे. लेकिन मंगलवार को पेट्रोल पंप ऑनर एसोसिएशन के घोषणा के बाद भी दुमका में पेट्रोल पंप खुला है. लेकिन लोग कम पहुंच रहे हैं, क्योंकि सभी ने सोमवार को ही वाहन की टंकी में 2 दिनों का स्टॉक पेट्रोल- डीजल भरवा लिया है.
पेट्रोल पंप बंद रहने का चिपकाया गया था नोटिस
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि सोमवार को नोटिस चिपकाया था कि मंगलवार को पेट्रोल पंप बंद रहेगा. लेकिन मालिक के द्वारा आदेश मिला कि पेट्रोल पंप खुला रखा जाए. वैसे वजह जो भी हो, लेकिन पेट्रोल पंप के खुले रहने से लोगों को राहत मिली है.