ETV Bharat / bharat

झारखंड में है लूट और झूठ की सरकार, आदिवासी घटे, घुसपैठिए बढ़े- भजनलाल शर्मा - Rajasthan CM Bhajanlal Sharma - RAJASTHAN CM BHAJANLAL SHARMA

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Jharkhand visit. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रांची में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने मारवाड़ी समाज के लोगों को संबोधित किया. उनका झारखंड दौरा कैसा रहा, जानें ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma targeted Hemant government
प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 11:05 PM IST

रांचीः झारखंड के दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हेमंत सरकार को लूट और झूठ की सरकार करार दिया है. रांची के एक बैंक्वेट हॉल में राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार, जाति और वंशवाद की पार्टी ना प्रदेश का भला कर सकती है ना देश का. पिछले चुनाव के वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब चुनाव का समय आया है तो फिर झूठे वादे किए जा रहे हैं.

राजस्थान के सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जो वादे करती है उसे पूरा करती है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां घोषणा पत्र का पालन होता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के कई जिले पश्चिम बंगाल से लगे हुए हैं. उन जिलों में आदिवासियों की संख्या घट रही है जबकि घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. अब झारखंड की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेमंत सरकार पर निशाना (ETV Bharat)

मुझे मारवाड़ी भाई खिलाते हैं खाना- भजनलाल शर्मा

प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मारवाड़ी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कई अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि पहली बार साल 2003 में उन्हें झारखंड आने का मौका मिला था. इसके बाद झारखंड में अब तक हुए हर चुनाव के दौरान यहां आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वह देश के जिन प्रदेशों में भी गए हैं, वहां होटल में जरूर रुकना हुआ है लेकिन भोजन की व्यवस्था मारवाड़ी भाइयों ने ही की है. हाजीपुर में एक माह से ज्यादा रहा, पश्चिम बंगाल में दो माह से ज्यादा रहा फिर भी तीनों वक्त का भजन पहुंच जाया करता था.

हर मारवाड़ी के दिल में है राजस्थान- भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर मारवाड़ी के दिल में राजस्थान बसता है. इस समाज के लोगों ने जन्मभूमि से निकलकर अपनी कर्मभूमि बनायी है. उन्होंने धनबाद के पूर्व मेयर का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि "जहां न पहुंचे बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी". उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज से आए सुझाव पर अमल करते हुए वह इस कोशिश में लगे हैं कि भारत के हर प्रदेश में राजस्थान गेस्ट हाउस का निर्माण हो.

प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (ETV Bharat)

उन्होंने मारवाड़ी समाज को भरोसा दिलाया कि अगर वे राजस्थान में निवेश करना चाहते हैं तो उनकी सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. अपने संबोधन के क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के पर्यटन, गौरवशाली इतिहास, कला और संस्कृति का जिक्र किया. इस सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, कांके के विधायक समरी लाल के अलावा मारवाड़ी समाज के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस-झामुमो पर प्रहार, कहा- विकास के लिए झारखंड में बीजेपी जरूरी - Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

रांचीः झारखंड के दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हेमंत सरकार को लूट और झूठ की सरकार करार दिया है. रांची के एक बैंक्वेट हॉल में राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार, जाति और वंशवाद की पार्टी ना प्रदेश का भला कर सकती है ना देश का. पिछले चुनाव के वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब चुनाव का समय आया है तो फिर झूठे वादे किए जा रहे हैं.

राजस्थान के सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जो वादे करती है उसे पूरा करती है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां घोषणा पत्र का पालन होता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के कई जिले पश्चिम बंगाल से लगे हुए हैं. उन जिलों में आदिवासियों की संख्या घट रही है जबकि घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. अब झारखंड की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेमंत सरकार पर निशाना (ETV Bharat)

मुझे मारवाड़ी भाई खिलाते हैं खाना- भजनलाल शर्मा

प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मारवाड़ी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कई अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि पहली बार साल 2003 में उन्हें झारखंड आने का मौका मिला था. इसके बाद झारखंड में अब तक हुए हर चुनाव के दौरान यहां आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वह देश के जिन प्रदेशों में भी गए हैं, वहां होटल में जरूर रुकना हुआ है लेकिन भोजन की व्यवस्था मारवाड़ी भाइयों ने ही की है. हाजीपुर में एक माह से ज्यादा रहा, पश्चिम बंगाल में दो माह से ज्यादा रहा फिर भी तीनों वक्त का भजन पहुंच जाया करता था.

हर मारवाड़ी के दिल में है राजस्थान- भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर मारवाड़ी के दिल में राजस्थान बसता है. इस समाज के लोगों ने जन्मभूमि से निकलकर अपनी कर्मभूमि बनायी है. उन्होंने धनबाद के पूर्व मेयर का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि "जहां न पहुंचे बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी". उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज से आए सुझाव पर अमल करते हुए वह इस कोशिश में लगे हैं कि भारत के हर प्रदेश में राजस्थान गेस्ट हाउस का निर्माण हो.

प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (ETV Bharat)

उन्होंने मारवाड़ी समाज को भरोसा दिलाया कि अगर वे राजस्थान में निवेश करना चाहते हैं तो उनकी सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. अपने संबोधन के क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के पर्यटन, गौरवशाली इतिहास, कला और संस्कृति का जिक्र किया. इस सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, कांके के विधायक समरी लाल के अलावा मारवाड़ी समाज के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस-झामुमो पर प्रहार, कहा- विकास के लिए झारखंड में बीजेपी जरूरी - Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.