ETV Bharat / state

एनसीपी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे विधायक कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद में बीजेपी को मिलेगी मजबूती - MLA Kamlesh Kumar Singh

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Defection in Jharkhand. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी अजीत गुट का अस्तित्व समाप्त होने वाला है. पार्टी के एक मात्र विधायक भाजपा का दामन थामने वाले हैं. इसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं की है.

MLA Kamlesh Kumar Singh
विधायक कमलेश कुमार सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हुसैनाबाद से एनसीपी (अजीत गुट) के इकलौते विधायक कमलेश कुमार सिंह भाजपा का दामन थाम लेंगे. अब हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह एनसीपी छोड़ तीन अक्तूबर को भाजपा में शामिल होंगे.

तीन अक्टूबर को करेंगे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण

इस संबंध में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह तीन अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान कमलेश कुमार सिंह के साथ उनके पुत्र एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह के अलावा एनसीपी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं कमलेश

बता दें कि फिलहाल कमलेश कुमार सिंह एनसीपी (अजीत गुट) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. एनसीपी की स्थापना काल से झारखंड में एनसीपी के साथ थे. एनसीपी में दो फाड़ होने पर कमलेश कुमार सिंह अजीत पवार गुट के साथ हो गए थे. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामने का मन बना लिया है. उन्होंने बताया कि अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है.

अब हुसैनाबाद में भाजपा होगी मजबूत

विधायक के फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद में भाजपा को मजबूती मिलेगी. कमलेश कुमार सिंह 2005 में एनसीपी के सिंबल पर विधायक बने थे. वह झारखंड के जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति एवं उत्पाद विभाग के ताकतवर मंत्री रह चुके हैं. मधु कोड़ा, शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं.

दो चुनाव हारने के बाद जनता ने 2019 के चुनाव में फिर से उनपर विश्वास जताया और उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया. अब देखने वाली बात यह होगी कि कमलेश कुमार सिंह को बीजेपी का दामन थामने के बाद हुसैनाबाद के पुराने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट पाने की दौड़ में आधा दर्जन नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सड़कों की आधारशिला रखी, जनता को गिनाई उपलब्धियां - MLA Kamlesh Kumar Singh

पलामू में 47 करोड़ की लागत से बनेंगी 29 सड़कें, लोगों की परेशानी होगी खत्म

चतरा लोकसभा सीट पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पेश की दावेदारी, कहा- चुनाव लड़ने की है इच्छा, पर केंद्रीय नेतृत्व को लेना है निर्णय

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हुसैनाबाद से एनसीपी (अजीत गुट) के इकलौते विधायक कमलेश कुमार सिंह भाजपा का दामन थाम लेंगे. अब हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह एनसीपी छोड़ तीन अक्तूबर को भाजपा में शामिल होंगे.

तीन अक्टूबर को करेंगे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण

इस संबंध में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह तीन अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान कमलेश कुमार सिंह के साथ उनके पुत्र एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह के अलावा एनसीपी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं कमलेश

बता दें कि फिलहाल कमलेश कुमार सिंह एनसीपी (अजीत गुट) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. एनसीपी की स्थापना काल से झारखंड में एनसीपी के साथ थे. एनसीपी में दो फाड़ होने पर कमलेश कुमार सिंह अजीत पवार गुट के साथ हो गए थे. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामने का मन बना लिया है. उन्होंने बताया कि अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है.

अब हुसैनाबाद में भाजपा होगी मजबूत

विधायक के फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद में भाजपा को मजबूती मिलेगी. कमलेश कुमार सिंह 2005 में एनसीपी के सिंबल पर विधायक बने थे. वह झारखंड के जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति एवं उत्पाद विभाग के ताकतवर मंत्री रह चुके हैं. मधु कोड़ा, शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं.

दो चुनाव हारने के बाद जनता ने 2019 के चुनाव में फिर से उनपर विश्वास जताया और उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया. अब देखने वाली बात यह होगी कि कमलेश कुमार सिंह को बीजेपी का दामन थामने के बाद हुसैनाबाद के पुराने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट पाने की दौड़ में आधा दर्जन नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सड़कों की आधारशिला रखी, जनता को गिनाई उपलब्धियां - MLA Kamlesh Kumar Singh

पलामू में 47 करोड़ की लागत से बनेंगी 29 सड़कें, लोगों की परेशानी होगी खत्म

चतरा लोकसभा सीट पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पेश की दावेदारी, कहा- चुनाव लड़ने की है इच्छा, पर केंद्रीय नेतृत्व को लेना है निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.