ETV Bharat / city

सरकार में शामिल गठबंधन में नहीं है कोई मतभेद, झारखंड में कांग्रेस हो रही मजबूत: आलमगीर आलम

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि सरकार में शामिल जितने भी गठबंधन दल हैं सभी एकजुट हैं और उनके बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.

Alamgir Alam said that Congress is getting stronger in Jharkhand
Alamgir Alam said that Congress is getting stronger in Jharkhand
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 2:04 PM IST

दुमका: जिले के इंडोर स्टेडियम में रविवार को कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और आलमगीर आलम के साथ पूरे संथालपरगना प्रमंडल के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को देखने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मेंबरशिप ड्राइव चलाया जा गया है. उसकी समीक्षा होगी साथ ही साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता सीधे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे ताकि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर तक अपनी पहुंच बनाए.

आलमगीर आलम ने कहा गठबंधन के सभी दल एकजुट: कुछ दिन पहले कांग्रेस के चिंतन शिविर में बन्ना गुप्ता ने बयान दिया था कि झामुमो नेता नहीं चाहते कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है. सरकार में जितने भी गठबंधन दल हैं सभी एकजुट हैं और सभी मिलजुल कर सरकार चला रहे हैं. कहीं से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बजट को शानदार और राज्य हित में करार दिया.

आलमगीर आलम, मंत्री, झारखंड

ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना का दर्द: कहा- CM ही चाहते हैं कांग्रेस की बर्बादी, मां भारती के लिए दे सकता हूं इस्तीफा


सभी वर्ग समाज को ध्यान में रखकर करेंगे स्थानीयता नीति घोषित: दुमका सहित पूरे झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि स्थानीय नीति को भाजपा ने उलझा कर रखा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लंबे समय तक राज्य में शासन किया है लेकिन इस पर ठोस निर्णय नहीं ले सकी. उनकी सरकार झारखंड की बेहतरी और यहां के लोगों के हित में सभी वर्गों और समाज का ख्याल रखते हुए स्थानीयता नीति घोषित करेंगी.

दुमका: जिले के इंडोर स्टेडियम में रविवार को कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और आलमगीर आलम के साथ पूरे संथालपरगना प्रमंडल के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को देखने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मेंबरशिप ड्राइव चलाया जा गया है. उसकी समीक्षा होगी साथ ही साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता सीधे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे ताकि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर तक अपनी पहुंच बनाए.

आलमगीर आलम ने कहा गठबंधन के सभी दल एकजुट: कुछ दिन पहले कांग्रेस के चिंतन शिविर में बन्ना गुप्ता ने बयान दिया था कि झामुमो नेता नहीं चाहते कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है. सरकार में जितने भी गठबंधन दल हैं सभी एकजुट हैं और सभी मिलजुल कर सरकार चला रहे हैं. कहीं से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बजट को शानदार और राज्य हित में करार दिया.

आलमगीर आलम, मंत्री, झारखंड

ये भी पढ़ें: मंत्री बन्ना का दर्द: कहा- CM ही चाहते हैं कांग्रेस की बर्बादी, मां भारती के लिए दे सकता हूं इस्तीफा


सभी वर्ग समाज को ध्यान में रखकर करेंगे स्थानीयता नीति घोषित: दुमका सहित पूरे झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि स्थानीय नीति को भाजपा ने उलझा कर रखा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लंबे समय तक राज्य में शासन किया है लेकिन इस पर ठोस निर्णय नहीं ले सकी. उनकी सरकार झारखंड की बेहतरी और यहां के लोगों के हित में सभी वर्गों और समाज का ख्याल रखते हुए स्थानीयता नीति घोषित करेंगी.

Last Updated : Mar 5, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.