दुमकाः झारखंड सरकार की कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद उपराजधानी के बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग जरूरी सामान की खरीदारी के लिए अपने घरों से निकल गए हैं. बाजार में काफी भीड़-भाड़ नजर आ रही है. खासतौर पर सब्जी, फल, राशन-किराना के सामानों के दुकान में लोग जरूरी सामान ले रहे हैं. उनकी व्याकुलता साफ नजर आ रही है. वहीं, गैरजरूरी सामान के दुकानों को पुलिस बंद करवा रही है.
ये भी पढ़ें-हर परिस्थिति में आपके साथ हैं, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, CM सोरेन का ऐलान
क्या कह रहे लोग
लोगों का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है तो ये आवश्यक है कि जरूरी सामान की खरीदारी कर ली जाए ताकि घर में परेशानी न हो. इधर दुकानदारों का कहना है कि हमारे सामान कम पड़ रहे हैं जबकि ग्राहकों की संख्या अधिक है.
मंदिरों को किया गया बंद
मंदिरों को भी सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है. दुमका शहर का मुख्य मंदिर धर्मस्थान भी बंद है. पुजारी ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद 31 मार्च तक मंदिर को बंद कर दिया गया है. वहीं, पूरे शहर में पुलिस गश्ती कर रही है. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा जरूरी है पर सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जरूरी सामान की उपलब्धता में कमी न हो इसका ध्यान रखें.