दुमका/बासुकिनाथ: बासुकिनाथ में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक की. जिसमें मेला ड्यूटी में आए सभी अधिकारी और दंडाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ड्यूटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मेला को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए दंडाधिकारी और कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा. उन्होंने कहा कि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जाए, ताकि श्रावणी मेले में आए लोग मेले से संदेश लेकर खुशी-खुशी अपने घर को जाएं.
ये भी देखें- जल संरक्षण योजना की हकीकत, हजारों लीटर पानी हर दिन हो रहे बर्बाद
बैठक में दुमका एसपी, वाईएस रमेश, डीडीसी वरुण रंजन, एसडीओ राकेश कुमार सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.