ETV Bharat / city

दुमका में सीपीआईएम का 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न, प्रकाश विप्लव चुने गए राज्य सचिव - झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न

दुमका में सीपीआईएम का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में प्रकाश विप्लव सीपीआईएम का झारखंड राज्य सचिव चुने गए. सम्मेलन के बाद सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने भाजपा पर निशाना.

ETV Bharat
सीपीआईएम का 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 6:07 PM IST

दुमका: शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीपीआईएम का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में प्रकाश विप्लव को सीपीआईएम का झारखंड राज्य सचिव बनाया. इसके पहले इस पद पर गोपीकांत बख्शी थे. सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने इस सम्मेलन को सफल बताया. प्रत्येक 3 साल में सीपीआईएम राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाता है.


इसे भी पढे़ं: सीता सोरेन को दुमका सांसद सुनील सोरेन की सलाह, इस्तीफा देकर झामुमो से करें लड़ाई



सम्मेलन के संपन्न होने के बाद पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है. न तो हमें आरएसएस जैसा कोई संगठन चलाना है और न ही हम परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा संविधान पर हमला कर रही है. महंगाई चरम पर है. मजदूरों का शोषण हो रहा है. उसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. इस सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ किसान और गरीबों सभी को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं पार्टी के नवनिर्वाचित सचिव प्रकाश विप्लव

सीपीआईएम ने प्रकाश विप्लव को झारखंड राज्य का सचिव चुना है. उन्होंने कहा कि राज्य के जो ज्वलंत मुद्दे हैं. किसानों की समस्या, मजदूरों का पलायन, विस्थापन की समस्या जैसे तमाम मुद्दे को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर जो भी दल हमें साथ देना चाहे उनका स्वागत है.

दुमका: शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीपीआईएम का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में प्रकाश विप्लव को सीपीआईएम का झारखंड राज्य सचिव बनाया. इसके पहले इस पद पर गोपीकांत बख्शी थे. सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने इस सम्मेलन को सफल बताया. प्रत्येक 3 साल में सीपीआईएम राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाता है.


इसे भी पढे़ं: सीता सोरेन को दुमका सांसद सुनील सोरेन की सलाह, इस्तीफा देकर झामुमो से करें लड़ाई



सम्मेलन के संपन्न होने के बाद पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है. न तो हमें आरएसएस जैसा कोई संगठन चलाना है और न ही हम परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा संविधान पर हमला कर रही है. महंगाई चरम पर है. मजदूरों का शोषण हो रहा है. उसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. इस सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ किसान और गरीबों सभी को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं पार्टी के नवनिर्वाचित सचिव प्रकाश विप्लव

सीपीआईएम ने प्रकाश विप्लव को झारखंड राज्य का सचिव चुना है. उन्होंने कहा कि राज्य के जो ज्वलंत मुद्दे हैं. किसानों की समस्या, मजदूरों का पलायन, विस्थापन की समस्या जैसे तमाम मुद्दे को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर जो भी दल हमें साथ देना चाहे उनका स्वागत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.