दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में पांचवे और अंतिम चरण में नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है. इस कड़ी में दुमका जिले के 4 विधानसभा सीट में कुल 79 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. बता दें कि जिले के 4 विधानसभा सीट में तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि जरमुंडी अनारक्षित सीट है.
ये भी पढ़ें-इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय
जरमुंडी से सबसे अधिक प्रत्याशी
जरमुंडी विधानसभा सीट एक अनारक्षित सीट है. इस विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि दुमका विधानसभा सीट से 16, शिकारीपाड़ा से 15 और जामा से 20 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया.
दिग्गज नेता आमने-सामने
दुमका जिला से जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, उसमें दुमका सदर सीट से राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी बीजेपी से, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन दुमका सीट से और झामुमो से लगातार छह बार के विधायक नलिन सोरेन ने एक बार फिर से शिकारीपाड़ा से नामांकन दाखिल किया है. वहीं, कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने जरमुंडी से, शिबू की पुत्रवधू सीता सोरेन ने जामा से नॉमिनेशन किया है.
4 दिसंबर को स्क्रूटनी
प्रत्याशियों के पेपर की स्क्रूटनी 4 दिसंबर को होगी. वहीं, प्रत्याशी अपना नाम 6 दिसंबर तक वापस ले सकते हैं. जबकि पांचवे चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होना है.