दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका में प्रत्याशियों के नाम वापसी का दिन था. नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद जिले के 4 विधानसभा सीट दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा और जरमुंडी में 67 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए. दुमका की उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह उपलब्ध करा दिए गए हैं.
किस विधानसभा सीट में कितने प्रत्याशी
दुमका की निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 67 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें दुमका में 13, जामा में 13, शिकारीपाड़ा में 15 सबसे अधिक जरमुंडी में 26 प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र के महापर्व की दूसरी पारी की तैयारी पूरी, रांची के 'हॉट सीट' की बारी
400 बूथों में टोकन सिस्टम की सुविधा
राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि जिले में 400 ऐसे बूथ चिन्हित किए गए हैं जहां मतदाताओं की संख्या अधिक रहती है. इन बूथों में मतदाताओं की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा, जो मतदाता लाइन में लगना नहीं चाहते वह टोकन लेकर आराम कर सकते हैं. बीच-बीच में एक अंतराल के दौरान टोकन वाले मतदाताओं को अलग से वोट दिलाया जाएगा.