दुमका: जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में गिरोह के सरगना मृत्युंजय कुमार तांती जो बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसे चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. मृत्युंजय कुमार से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी की बाइक को वह झारखंड और बिहार के जिलों में बेचता है. उसकी निशानदेही पर देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मनखुश यादव और बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के पास से दो और बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर सरोज खान का जमशेदपुर से था लगाव, 8-10 बार आईं थी लौहनगरी
काठीकुंड थाना क्षेत्र में दंपती की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व 11 मई को एक वृद्ध दंपती मड़ैया और उसकी पत्नी चुड़कीदेवी की हत्या हुई थी. पुलिसिया जांच में यह पता चला था कि इन दोनों की हत्या डायन बताकर की गई थी. इस मामले में जो 6 आरोपी बनाए गए थे, उसमें चार को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, फिर इस मामले का एक और आरोपी सिद्धेश्वर मड़ैया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से इस कांड में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है.