लोहरदगा: जिला में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोग संक्रमित हो रहे हैं. हर उम्र और वर्ग के लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ चुकी है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन के निर्देश पर लोहरदगा मंडल कारा में कैदियों की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें कई कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें- CHC चिकित्सक की कोरोना से मौत, कर्मियों में शोक की लहर
92 कैदियों की जांच में 23 संक्रमित पाए गए
लोहरदगा मंडल कारा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. इस जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों में से कुल 92 कैदियों की कोरोना की जांच की, जिसमें 23 कैदी संक्रमित पाए गए. संक्रमित कैदियों को मंडल कारा में ही आइसोलेशन में रखा गया है, स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर बनाए हुए है.
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रांची-लोहरदगा ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जांच की. यहां 200 यात्रियों की जांच की गई, जिसमें 16 यात्री संक्रमित पाए गए. संक्रमित पाए गए सभी यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.