बाघमारा, धनबाद: संकट की इस घड़ी में हर तरफ से मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में यंग मेन हरि एसोसिएशन (यामाहा) ग्रुप पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने विभिन्न गांव-मोहल्लों में पहुंच लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन बांटा.
गुरुवार को पाठशाला के संस्थापक ने बाघमारा सेंट्री मोहल्ला, झगराही, दरीदा गांव पहुंचकर लोगों के बीच सुखा राशन का सहयोग देने का काम किया. लॉकडाउन के कारण हर दिन कमाने-खानेवाले लोगों को राशन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए राशन बांटा गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घर बैठे उठाइए झारखंडी जलवा का आनंद, नागपुरिया फिल्म 'फुलमनिया' यूट्यूब पर रिलीज
इस अवसर पर यामहा के संजय कुमार ने लोगों को कोरोना बीमारी से जागरूक तथा लॉकडाउन को पालन करने को लेकर जागरूक करने का काम किया. पाठशाला स्कूल जिसमें गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है. इसके बारे में भी बताया गया. इस मौके पर सपन हरि, हीरा हरि, आनंद कुमार, साहिल कुमार, विनोद हरि, अजय हरि, राजेश हरि, चंदू हरि मौजूद रहे.