धनबाद: झरिया के चासनाला यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर चासनाला सेल के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी भी की गई.
मजदूर नेता संजू महतो ने कहा कि 40 दिनों से सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला के लगभग 1,000 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है. इसके साथ ही सेंड प्लांट के मजदूर भी कई दिनों से काम से बैठे हैं. जिसके कारण उसके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रबंधन को इस दिशा में सकारात्मक पहल करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, कोविड-19 के गाइडलाइन पर हुई चर्चा
मजदूर नेता ने कहा धरना से अगर प्रबंधक की नींद नहीं खुली तो जोरदार प्रदर्शन करने के लिए मजदूर बाध्य होंगे. इस धरना के बाद आमरण अनशन करने की चेतावनी मजदूरों ने दी है. यदि इससे भी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट नहीं होता है तो पूरे चासनाला सेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.