धनबाद: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के जतुडीह में चल रहे नौ दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ में ग्रामीणों ने यज्ञ स्थल से श्रद्धालुओं के सोने की चेन, मंगलसूत्र चोरी कर रहे 6 महिला चोरों को धर दबोचा और मुनीडीह पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़ी गई सभी महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं. सभी यूपी के देवरिया जिले की रहनेवाली है.
ये भी पढ़ें-रांची रेल मंडल में कोरोना का कहर जारी, अब तक 115 कर्मचारी संक्रमित, 4 की मौत
कड़ाई से पूछताछ पर मिली जानकारी
कुछ महिला श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर परिक्रमा कर रही थी. इस दौरान महिला चोर गिरोह के सदस्य परिक्रमा कर रही श्रद्धालुओं को धक्का देकर गिराने की कोशिश कर रहे थे और उनके गले की चेन, मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर लेते थे. भीड़ की वजह से महिलाओं के साथ हो रही इस घटना से वे अनजान थे. तभी ग्रामीणों की नजर महिला चोरों पर पड़ी और उन्होंने सभी महिला को पकड़कर पूछताछ की और घटना की सूचना मुनीडीह ओपी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मुनीडीह पुलिस ने पकड़ी गई सभी महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर यज्ञ स्थल से कुछ दूरी पर एक पैकेट में रखा सोने का मंगलसूत्र, चेन और सोने की लॉकेट को बरामद किया गया, जो यज्ञ स्थल पर पूजा कर रही महिलाओं की थी.
गिरोह में 20 से 50 साल तक की महिलाएं शामिल
विनिया देवी की लिखित शिकायत पर मुनीडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पकड़ी गई सभी महिलाओं को महिला थाना में रखा गया है. महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया कि 20 साल से लेकर 50 तक की उम्र की महिलाएं पकड़ी गई हैं.