ETV Bharat / city

धनबाद में अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बची महिला - झरिया थाना प्रभारी

धनबाद में अपराधियों (criminals in Dhanbad) की गोली से महिला बाल-बाल बची है. बताया जा रहा है कि झरिया थाना क्षेत्र के चोथाई कुल्ली धर्मनगर में शुक्रवार की रात सुनील प्रसाद के घर में अपराधी घुस गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

criminals in Dhanbad
धनबाद में अपराधियों ने चलाई गोली
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:47 PM IST

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के चोथाई कुल्ली धर्मनगर में शुक्रवार की देर रात चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ साथ गोली भी चलाई, जिसमें महिला बाल-बाल बच गई है. हालांकि, अपराधी महिला के गले से चेन, कान की बाली, आलमीरा के सामान और करीब चार हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

यह भी पढ़ेंःधनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर

मिली जानकारी के अनुसार चोथाई कुल्ली धर्मनगर स्थित सुनील प्रसाद माथुरी के घर में अपराधी घुसा था. घर में घुसते ही अपराधियों ने सुनील की पत्नी लक्ष्मी देवी को बंधक बनकार मुंह को कपड़े से बांध दिया, ताकि चिल्लाये नहीं. पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि नीचे अपने बेटे के साथ सो रही थी. रात के एक बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया दरवाजा खोला तो अपराधियों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे मुंह को कपड़े से बांध दिया और मारपीट की. सामान लेकर भागने लगा तो हल्ला मचाना चाहा तो गोली चला दी. उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों को पहचानते हैं, जो स्थानीय ही है.

जानकारी देते परिजन

परिजनों को कहना है कि कुछ लोगों से पुराना विवाद है और न्यायालय में मामला चल रहा है. इस मामले में दो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं. इन्हीं लोगों ने कुछ दिन पहले केस खत्म करने की धमकी दी थी. हालांकि, घटना की सूचना झरिया थाने की पुलिस को दी है. वहीं, घायल लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए झरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के चोथाई कुल्ली धर्मनगर में शुक्रवार की देर रात चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ साथ गोली भी चलाई, जिसमें महिला बाल-बाल बच गई है. हालांकि, अपराधी महिला के गले से चेन, कान की बाली, आलमीरा के सामान और करीब चार हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

यह भी पढ़ेंःधनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर

मिली जानकारी के अनुसार चोथाई कुल्ली धर्मनगर स्थित सुनील प्रसाद माथुरी के घर में अपराधी घुसा था. घर में घुसते ही अपराधियों ने सुनील की पत्नी लक्ष्मी देवी को बंधक बनकार मुंह को कपड़े से बांध दिया, ताकि चिल्लाये नहीं. पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि नीचे अपने बेटे के साथ सो रही थी. रात के एक बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया दरवाजा खोला तो अपराधियों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे मुंह को कपड़े से बांध दिया और मारपीट की. सामान लेकर भागने लगा तो हल्ला मचाना चाहा तो गोली चला दी. उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों को पहचानते हैं, जो स्थानीय ही है.

जानकारी देते परिजन

परिजनों को कहना है कि कुछ लोगों से पुराना विवाद है और न्यायालय में मामला चल रहा है. इस मामले में दो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं. इन्हीं लोगों ने कुछ दिन पहले केस खत्म करने की धमकी दी थी. हालांकि, घटना की सूचना झरिया थाने की पुलिस को दी है. वहीं, घायल लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए झरिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.