धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर में 28 वर्षीय विवाहिता का शव उसके अपने ही घर में पाया गया. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. चार साल पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था.
किया था प्रेम विवाह
सदर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर के रहनेवाले बाबू बाल्मीकि की पत्नी का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला. बाबू बाल्मीकि ने पहली पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया था. चार साल पहले ही उसने आशा के साथ दूसरी बार प्रेम विवाह किया था.
ये भी पढ़ें- रांची के धुर्वा डैम में डूबने से छात्र की मौत
पति फरार
पड़ोसियों ने घर के बरामदे पर आशा के शव को पड़ा देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. मृत महिला के गले पर निशान पाया गया है. घटना के बाद से महिला का पति फरार बताया है. पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या मानकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.