धनबाद: चुनाव को लेकर जहां एक तरफ रणधीर वर्मा चौक के नजदीक सरगर्मी तेज है. वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद को लेकर एक महिला से 2 लाख रुपए नगद लेकर चेक बाउंस करवा दिया और महिला के साथ मारपीट भी की गई.
पैसे के लिए परेशान कर रहा था बिचौलिया
उसके बाद उसे बिचौलिया पैसे के लिए परेशान कर रहा था. अपनी परेशानी को बढ़ता देख महिला ने चेक दे दिया और ये भी कहा कि चेक बैंक में जमा करने से पहले उन्हें बता दें. उसके बाद भी जमीन दलालों ने बीना कहे चेक डालकर बाउंस करवा दिया. उसी केस के सिलसिले में महिला कोर्ट परिसर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- 13 की तैयारी पूरी, गुमला में बनाया गया सखी बूथ
महिला ने की धुनाई
कोर्ट परिसर से निकलने के बाद रणधीर वर्मा चौक स्थित जमीन दलाल जो कि रंगाटांड़ का रहनेवाला बताया जाता है, उससे महिला लक्ष्मी देवी की बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला ने जमीन दलाल की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दलाल मुंह छिपाते हुए वहां से भाग गया.