ETV Bharat / city

महिला का उग्र रूप, जमीन दलाल को बीच सड़क पर चप्पल से धुना - महिला ने की पिटाई

जमीन विवाद को लेकर एक महिला से 2 लाख रुपए नगद लेकर चेक बाउंस करवा दिया. उसी केस के सिलसिले में महिला धनबाद कोर्ट परिसर पहुंची थी. जहां दलाल और उसके बीच बहस हो गई. फिर क्या था महिला ने बीच सड़क पर उसकी जमकर धुनाई कर दी.

Dhanbad police, land broker, land business, woman beaten land broker, धनबाद पुलिस, जमीन दलाल, जमीन कारोबार, महिला ने की पिटाई
दलाल की पिटाई
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 9:32 PM IST

धनबाद: चुनाव को लेकर जहां एक तरफ रणधीर वर्मा चौक के नजदीक सरगर्मी तेज है. वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद को लेकर एक महिला से 2 लाख रुपए नगद लेकर चेक बाउंस करवा दिया और महिला के साथ मारपीट भी की गई.

देखें पूरी खबर
भुगतान के बाद भी नहीं दिया गया जमीन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला लक्ष्मी देवी ने एक साल पहले जमीन के लिए 2 लाख भुगतान किया था, लेकिन आज तक जमीन नहीं दिया गया. महिला लक्ष्मी देवी जो गिरिडीह की रहने वाली है, वर्तमान में वह सरायढेला में रहती है. जिसने बरवड्डा स्थित लखीराम से जमीन ली थी.


पैसे के लिए परेशान कर रहा था बिचौलिया
उसके बाद उसे बिचौलिया पैसे के लिए परेशान कर रहा था. अपनी परेशानी को बढ़ता देख महिला ने चेक दे दिया और ये भी कहा कि चेक बैंक में जमा करने से पहले उन्हें बता दें. उसके बाद भी जमीन दलालों ने बीना कहे चेक डालकर बाउंस करवा दिया. उसी केस के सिलसिले में महिला कोर्ट परिसर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- 13 की तैयारी पूरी, गुमला में बनाया गया सखी बूथ


महिला ने की धुनाई
कोर्ट परिसर से निकलने के बाद रणधीर वर्मा चौक स्थित जमीन दलाल जो कि रंगाटांड़ का रहनेवाला बताया जाता है, उससे महिला लक्ष्मी देवी की बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला ने जमीन दलाल की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दलाल मुंह छिपाते हुए वहां से भाग गया.

धनबाद: चुनाव को लेकर जहां एक तरफ रणधीर वर्मा चौक के नजदीक सरगर्मी तेज है. वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद को लेकर एक महिला से 2 लाख रुपए नगद लेकर चेक बाउंस करवा दिया और महिला के साथ मारपीट भी की गई.

देखें पूरी खबर
भुगतान के बाद भी नहीं दिया गया जमीन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला लक्ष्मी देवी ने एक साल पहले जमीन के लिए 2 लाख भुगतान किया था, लेकिन आज तक जमीन नहीं दिया गया. महिला लक्ष्मी देवी जो गिरिडीह की रहने वाली है, वर्तमान में वह सरायढेला में रहती है. जिसने बरवड्डा स्थित लखीराम से जमीन ली थी.


पैसे के लिए परेशान कर रहा था बिचौलिया
उसके बाद उसे बिचौलिया पैसे के लिए परेशान कर रहा था. अपनी परेशानी को बढ़ता देख महिला ने चेक दे दिया और ये भी कहा कि चेक बैंक में जमा करने से पहले उन्हें बता दें. उसके बाद भी जमीन दलालों ने बीना कहे चेक डालकर बाउंस करवा दिया. उसी केस के सिलसिले में महिला कोर्ट परिसर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- 13 की तैयारी पूरी, गुमला में बनाया गया सखी बूथ


महिला ने की धुनाई
कोर्ट परिसर से निकलने के बाद रणधीर वर्मा चौक स्थित जमीन दलाल जो कि रंगाटांड़ का रहनेवाला बताया जाता है, उससे महिला लक्ष्मी देवी की बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला ने जमीन दलाल की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दलाल मुंह छिपाते हुए वहां से भाग गया.

Intro:Body:

धनबाद: चुनाव को लेकर जहां एक तरफ रणधीर वर्मा चौक के नजदीक सरगर्मी तेज है. वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद को लेकर एक महिला से 2 लाख रुपए नगद लेकर चेक बाउंस करवा दिया और महिला के साथ मारपीट भी किया गया.

भुगतान के बाद भी नहीं दिया गया जमीन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला लक्ष्मी देवी ने एक साल पहले जमीन के लिए 2 लाख भुगतान किया था, लेकिन आज तक जमीन नहीं दिया गया. महिला लक्ष्मी देवी जो गिरिडीह की रहने वाली है, वर्तमान में वह सरायढेला में रहती है. जिसने बरवड्डा स्थित लखीराम से जमीन ली थी.

पैसे के लिए परेशान कर रहा था बिचौलिया 

उसके बाद उसे बिचौलिया पैसे के लिए परेशान कर रहा था. अपनी परेशानी को बढ़ता देख महिला ने चेक दे दिया और ये भी कहा कि चेक बैंक में जमा करने से पहले उन्हें  बता दें. उसके बाद भी जमीन दलालों ने बीना कहे चेक डालकर बाउंस करवा दिया. उसी केस के सिलसिले में महिला कोर्ट परिसर पहुंची थी.

महिला ने की धुनाई

कोर्ट परिसर से निकलने के बाद रणधीर वर्मा चौक स्थित जमीन दलाल जो कि रंगाटांड़ का रहनेवाला बताया जाता है उससे महिला लक्ष्मी देवी की बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते महिला ने जमीन दलाल की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दलाल मुंह छिपाते हुए वहां से भाग गया.

 


Conclusion:
Last Updated : Nov 29, 2019, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.