धनबाद: रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रतिदिन ट्रेनों की धुलाई की जाती है. ट्रेनों की धुलाई में हर दिन लाखों लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे यह पानी नालियों में बहकर विभिन्न जलस्रोतों में मिलकर बेकार हो जाते हैं. लेकिन अब रेलवे इस पानी को रिसाइक्लिंग कर फिर इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए बरमसिया में रिसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. जिसके निर्माण की लागत 1.5 करोड़ रुपये है. प्रतिदिन इस प्लांट से 5 लाख लीटर पानी को रिसाइक्लिंग किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- धनबाद: बिजली-पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, खदान बाधित कर किया हंगामा
रिसाइक्लिंग प्लांट का कार्य जारी
धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 1.5 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्लांट से लाखों लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. रिसाइक्लिंग प्लांट में लगे मीटर से यह भी पता चल जाएगा कि कितना पानी रिसाइक्लिंग हुआ है. अगर वर्तमान में बात करें तो इस तरह का प्लांट बिहार के दानापुर और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में कार्य कर रहा है. वहीं भविष्य में बरौनी, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और राजगीर में भी लगाने की योजना है. इस प्लांट से भूगर्भ जल का कम दोहन होगा और जल संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पदाधिकारी ने की सराहना
वहीं, रेलवे यूनियन पदाधिकारी भी रेलवे की इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. इसीआरकेयू हाजीपुर जोन के अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि यह रेलवे का काफी सराहनीय कदम है. प्लांट के कारण लाखों लीटर बर्बाद होने वाले पानी को फिर से इस्तेमाल करना जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.