धनबाद: बाघमारा के कपुरिया ओपी क्षेत्र के रुदी बस्ती के पास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से लदे पिकअप वैन को पकड़ा. बाद में इस वैन को आरोपियों समेंत पुलिस के हवाले कर दिया. वैन में तीन लोग सवार थे, जिन लोगों को पकड़कर कपुरिया ओपी के सुपुर्द दिया गया. इस संबंध में कसया टांड़ निवासी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अनिल कुमार महतो ने कपूरिया ओपी में इस मामले को लेकर एक लिखित आवेदन भी दिया गया है. जिसमें इन तीन लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से गौ तस्करी और गौवंश ले जाने का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में लेमनग्रास की खुश्बू, खूंटी के किसानों ने रांची आकर ली ट्रेनिंग
इस लिखित आवेदन में चालक मो. हसन (फुसबंगला), रहमत अली, सलमान अंसारी (लोयाबाद 8 नंबर) का नाम शामिल किया गया है. दोनों आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होंने पशुओं को ओलीडीह से लोयाबाद 8 नंबर ले जाने की बात कही. इस संबंध में ओपी प्रभारी बुद्ध देव खड़िया ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उससे पहले एक बार पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी फिलहाल तीन तस्करों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर रखी है. साथ ही पुलिस इन लोगो से लगातार पूछताछ कर रही है. जिससे इन लोगों से और भी जानकारी सामने आ सके. पुलिस भी ये जानने में लगी है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही उनका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त में होगा.