धनबाद: झारखंड में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनी हुई है. राज्य के 24 जिलों में से 20 जिले कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं साल के पहले दिन ही एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लेकिन लोगों और प्रशासन की लापरवाही जाने का नाम नहीं ले रही है. धनबाद के पार्क में नए साल के मौके पर बेतहाशा भीड़ देखने को मिल रही है. आम लोग तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से परहेज कर ही रहे हैं. प्रशासन के लोगों की भी लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है.
पार्कों में धारा 144 का असर नहीं
नए साल के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगाया गया है. लेकिन पार्कों में जिस तरह लोगों की मौजदूगी दिख रही है उससे प्रशासन के इस फरमान का जिले में कितना असर हुआ है साफ समझा जा सकता है. निगम के पार्कों में स्थानीय लोग तो आदेश का उल्लंघन करते नजर आए ही पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के घूमते हुए नजर आए. लोगों द्वारा धारा 144 के उल्लंघन को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे भीड़ देखकर उत्साहित हैं. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि ये प्रशासन का काम है.
क्या है जिला प्रशासन का आदेश
बता दें कि धनबाद में प्रतिदिन दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक धारा 144 लगाया हुआ है. सभी पिकनिक स्पॉट सहित पार्क होटल में यह कुछ शर्तों के साथ ये लागू है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पार्क प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया है कि बिना मास्क के लोगों को इंट्री नहीं दिया जाए. वहीं सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवान भी बिना मास्क के घूमते नजर आए.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
पूरे मामले में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि 144 को सख्ती से पालन करने को लेकर पार्क,पिकनिक स्पॉट को कहा गया है. जहां भी लापरवाही बरती गई है उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.