धनबाद: एक वाहन में लोहे की पाइप लोड थी. जिसे ग्रामीणों ने चोरी की आशंका पर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़े- जनता दरबार और जनता ही जमीन पर! कुर्सी पर विराजमान सामंतवादी अधिकारी!
ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत टहल कंपनी की ओर से क्षेत्रों में लगाई जाने वाले 27 पाइप को वाहन में लोड कर ले जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने कंपनी के एचआर हेड विकास पाठक से फोन कर पाइप के बारे में पूछताछ की. एचआर हेड ने लोगों को बताया कि पाइप कहीं नहीं ले जाया जा रहा है. जिसके बाद लोगों को आशंका हुई और पुलिस को मामले की सूचना दी. बरवाअड्डा लोहारबरवा के पास पुलिस ने डब्ल्यूबी 23 बी 2098 को पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन के ड्राइवर सुग्रीव चौहान से पुलिस पूछताछ कर रही है.