धनबाद: जिले के कोलियरी इलाकों में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध उत्खनन के दौरान मौतें हो रही हैं और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. वहीं मंगलवार को निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर में अवैध उत्खनन के दौरान दो की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार, निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल के चापापुर आऊटसोर्सिंग के 10 नंबर खदान मे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि अवैध उत्खनन के दौरान मौत होने के बाद स्थानीय लोग ही शव को लेकर भाग जाते हैं ताकि कानूनी प्रक्रिया में वह न उलझे. शव को कोयला चोर ले भागने में सफल रहे. वहीं निरसा पुलिस इस प्रकार की किसी घटना से इनकार कर रही है.
ये भी देखें- निर्भया प्रकरण : मौत की सजा पाने वाले दो दोषियों की समीक्षा याचिका पर सुनवाई आज
अवैध उत्खनन के दौरान मौत होने पर लोग कानूनी अड़चन में नहीं पड़ना चाहते हैं जिस कारण पुलिस को भी घटना से इनकार करने में कोई परेशानी नहीं होती है.