ETV Bharat / city

धनबाद: तालाब में डूबने से 2 की मौत, नहाने के दौरान हादसा

जिले के मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र 11-12 साल है, दोनों सहपाठी हैं. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है.

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 4:18 PM IST

अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़.

धनबाद: जिले के मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र 11-12 साल है, दोनों सहपाठी हैं. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है.

दरअसल, बलूडीह के रहनेवाले सिकंदर पासवान के12 वर्षीय पुत्र सोनू और मिठू सिंह के 11 वर्षीय पुत्र दीपक दोनों सहपाठी है. स्कूल में छुट्टी रहने के कारण दोनों आज मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में नहाने गए थे. काफी देर के बाद जब वे घर नहीं लौटे तब दीपक के पिता तालाब में खोजबीन के लिए पहुंचे.

Hospital.
अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़.

तालाब किनारे दीपक और उसके दोस्त सोनू का कपड़ा और चप्पल देख उसके शोर मचाने के बाद दूसरे लोग भी वहां जुट गए. तालाब के अंदर से दोनों को निकालने के बाद आनन-फानन में उन्हें मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोनू डीएवी स्कूल मुनीडीह के छठी कक्षा का छात्र था जबकि दीपक सरकारी स्कूल का छात्र था.

धनबाद: जिले के मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र 11-12 साल है, दोनों सहपाठी हैं. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है.

दरअसल, बलूडीह के रहनेवाले सिकंदर पासवान के12 वर्षीय पुत्र सोनू और मिठू सिंह के 11 वर्षीय पुत्र दीपक दोनों सहपाठी है. स्कूल में छुट्टी रहने के कारण दोनों आज मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में नहाने गए थे. काफी देर के बाद जब वे घर नहीं लौटे तब दीपक के पिता तालाब में खोजबीन के लिए पहुंचे.

Hospital.
अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़.

तालाब किनारे दीपक और उसके दोस्त सोनू का कपड़ा और चप्पल देख उसके शोर मचाने के बाद दूसरे लोग भी वहां जुट गए. तालाब के अंदर से दोनों को निकालने के बाद आनन-फानन में उन्हें मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोनू डीएवी स्कूल मुनीडीह के छठी कक्षा का छात्र था जबकि दीपक सरकारी स्कूल का छात्र था.

Intro:धनबाद।जिले के मुनीडीह स्थित कंठी लाल सिंह तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।दोनों की उम्र 11-12 साल की है।दोनों सहपाठी हैं।नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है।


Body:बलूडीह के रहनेवाले सिंकंदर पासवान के12 वर्षीय पुत्र सोनू और वहीं के रहनेवाले मिठू सिंह के 11 वर्षीय पुत्र दीपक दोनों सहपाठी है।स्कूल में छुट्टी रहने के कारण दोनों आज मुनीडीह स्थित कंठीलाल सिंह तालाब में नहाने गए थे।काफी देर होने के बाद भी घर नही लौटने के बाद दीपक के पिता तालाब में खोजबीन के लिए पहुँचा।तालाब किनारे दीपक और उसके दोस्त सोनू का कपड़ा और चप्पल देख उसके शोर मचाने के बाद अन्य लोग वहां जुट गए।तालाब के अंदर से दोनों को निकालने के बाद आनन फानन में मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सोनू डीएवी स्कूल मुनीडीह का छठी कक्षा का छात्र था जबकि दीपक सरकारी स्कूल का छात्र था।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.