धनबाद: कोयलांचल में ट्रेनों के जरिए कछुआ तस्करी का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेल पुलिस को कई बार ट्रेनों से कछुआ बरामदगी की सफलता मिल चुकी है. इसी कड़ी में जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने भारी मात्रा में महिला तस्कर के साथ कछुआ जब्त किया है.
46 जीवित कछुआ बरामद
बता दें कि जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला के पास से 46 जीवित कछुआ बरामद हुआ है. रेल पुलिस का कहना है कि कछुआ का अवैध रूप से तस्करी करने की सूचना मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स ने ट्रेन की बोगी में छापेमारी की. जिसमें मुगलसराय वाराणसी से सवार हुई आरती देवी नाम की महिला के पास से दो बैग बरामद हुआ. जिससे 46 जीवित कछुआ को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- शर्मसार! भाई और भतीजे ने बड़े भाई का तोड़ा हाथ पैर, 3 दिनों तक कमरे में रखा बंद
रेल पुलिस की सतर्कता
रेल पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी.आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेंजर आरबी प्रसाद के नेतृत्व में कछुआ को जब्त किया और महिला को हिरासत में लेकर वन विभाग के कार्यालय पहुंच गए. रेंजर आरबी प्रसाद ने बताया कि उक्त महिला के अनुसार, वह अक्सर कछुआ बेचने के लिए हावड़ा जाती थी, लेकिन रेल पुलिस की सतर्कता की वजह से वह दबोच ली गई.
ये भी पढ़ें- हत्या के विरोध में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, प्रेम प्रसंग में युवक का हुआ था मर्डर
आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया
हालांकि, रेल पुलिस और वन विभाग को आशंका है कि इस मामले में एक बड़ा गिरोह शामिल है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बरामद हुए कछुआ को जल्द ही मैथन डैम में छोड़ दिया जाएगा. आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.