ETV Bharat / city

शौहर ने बोला तीन तलाक, बीवी पहुंची पुलिस के पास

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 8:05 PM IST

धनबाद जिले के बाघमारा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. अनीसा खातून 19 वर्षीय पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक कह शादी के अटूट बंधन को तोड़ने का प्रयास कर डाला है. शौहर के तीन तलाक कहने के बाद बीबी अपने परिजनों के साथ बरोरा थाना पहुंच लिखित शिकायत की है.

तीन तलाक

धनबाद: तीन तलाक कानून बने अभी महीना नहीं गुजरा है कि धनबाद जिले के बाघमारा में तीन तलाक का मामला सामने आ गया है. मामला बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत निचितपुर ग्राम का है. अनीसा खातून 19 वर्षीय पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक कह शादी के अटूट बंधन को तोड़ने का प्रयास कर डाला है. शौहर के तीन तलाक कहने के बाद बीबी अपने परिजनों के साथ बरोरा थाना पहुंच लिखित शिकायत की है.

देखें पूरी खबर


महिला ने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी निचितपुर ग्राम के आफताफ से 26 मई 2109 को मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ हुई थी. उन दोनों में लगभग दो वर्षों से प्रेम चल रहा था, जिसके बाद दोनों परिवार की सहमति के बाद शादी कर ली. शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर, सास, जेठ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. दहेज में दो लाख नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की गई. दहेज नहीं दे पाने की स्थिति में उसको पिता के घर जाने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने अपने पिता को सारी बात बताई. पिता द्वारा बहुत समझाया गया, लेकिन ससुराल वाले अपने जिद पर अड़े रहे.

इसी बीच एक दिन सभी मिलकर पीड़िता को छत से धकेल दिया. जिससे वह बहुत गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई. मामला पंचायत में ले गई. पंचायत में सभी विवाद खत्म करने को कहा गया, लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे. आचनक रविवार को पति ने तीन तलाक बोलकर शादी को खत्म करना चाहा. पीड़िता ने दोषी पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत
वहीं, पीड़िता ने कहा कि दहेज के लिए तीन तलाक दिया गया है. उसके पति के साथ-साथ उसके ससुराल वाले बहुत प्रताड़ित कर रहे थे. थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि निचितपुर ग्राम की एक महिला अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाई है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों से इस मामले में निर्देश लिया जा रहा है.

धनबाद: तीन तलाक कानून बने अभी महीना नहीं गुजरा है कि धनबाद जिले के बाघमारा में तीन तलाक का मामला सामने आ गया है. मामला बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत निचितपुर ग्राम का है. अनीसा खातून 19 वर्षीय पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक कह शादी के अटूट बंधन को तोड़ने का प्रयास कर डाला है. शौहर के तीन तलाक कहने के बाद बीबी अपने परिजनों के साथ बरोरा थाना पहुंच लिखित शिकायत की है.

देखें पूरी खबर


महिला ने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी निचितपुर ग्राम के आफताफ से 26 मई 2109 को मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ हुई थी. उन दोनों में लगभग दो वर्षों से प्रेम चल रहा था, जिसके बाद दोनों परिवार की सहमति के बाद शादी कर ली. शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर, सास, जेठ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. दहेज में दो लाख नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की गई. दहेज नहीं दे पाने की स्थिति में उसको पिता के घर जाने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने अपने पिता को सारी बात बताई. पिता द्वारा बहुत समझाया गया, लेकिन ससुराल वाले अपने जिद पर अड़े रहे.

इसी बीच एक दिन सभी मिलकर पीड़िता को छत से धकेल दिया. जिससे वह बहुत गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई. मामला पंचायत में ले गई. पंचायत में सभी विवाद खत्म करने को कहा गया, लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे. आचनक रविवार को पति ने तीन तलाक बोलकर शादी को खत्म करना चाहा. पीड़िता ने दोषी पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत
वहीं, पीड़िता ने कहा कि दहेज के लिए तीन तलाक दिया गया है. उसके पति के साथ-साथ उसके ससुराल वाले बहुत प्रताड़ित कर रहे थे. थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि निचितपुर ग्राम की एक महिला अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाई है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों से इस मामले में निर्देश लिया जा रहा है.

Intro:स्लग -- शौहर ने बोला तीन तलाक,बीबी पहुची शिकायत लेकर थाना
एंकर -- तीन तलाक कानून बने अभी महीना नही गुजरा है कि धनबाद जिले के बाघमारा में तीन तलाक का मामला सामने आ गया है।मामला बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत निचितपुर ग्राम का है।अनीसा खातून 19 वर्षीय पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक कह शादी के अटूट बंधन को तोड़ने का प्रयास कर डाला है।शौहर के तीन तलाक कहने के बाद बीबी अपने परिजनों के साथ बरोरा थाना पहुच लिखित शिकायत की है।अपने दिए शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी निचितपुर ग्राम के आफताफ से 26 मई 2109 को मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ हुआ था।उनदोनो में लगभग दो वर्षों से प्रेम चल रहा था।जिसके बाद दोनों परिवार के सहमति के बाद शादी कर ली।शादी के बाद से ही उसके पति,ससुर,सास,जेठ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे।दहेज में दो लाख नगद तथा एक मोटरसाइकिल की मांग किया गया।दहेज नही देने पाने की स्थिति में उसको पिता के घर जाने का दबाव बनाया गया।उसने अपने पिता को सारी बात बताई।पिता द्वारा बहुत समझाया गया लेकिन ससुराल वाले अपने जिद पर अड़े रहे।इसी बीच एक दिन सभी मिलकर छत से धकेल दिया।जिससे वह बहुत गम्भीर घयाल हो गई।उसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई।मामला पंचायत में ले गई।पंचायत में सभी विवाद खत्म करने को कहे।दो महीने का समय मांगा गया।लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे।आचनक रविवार को सुबह बीच सड़क में तीन तलाक बोल शादी को खत्म करना चाहा।पीड़िता दोषी पर कारवाई की मांग पुलिस से की है।पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया गया।Body:वही पीड़िता ने कहा कि दहेज के लिये तीन तलाक कहा गया है।उसके पति के साथ साथ उसके ससुराल वाले बहुत प्रताड़ित किये है।प्रेम के बाद शादी हुई थी।थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि निचितपुर ग्राम की एक महिला अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाई है।आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।वरीय अधिकारियों से इस मामले में निर्देश लिया जा रहा है।
(सोमवार को तीन तलाक कानून बना,सोमवार को तीन तलाक मामला पहुचा थाना) संयोग की बात है कि तीन तलाक को अवैध घोषित करते हुए कानून सोमवार को बना।वही तीन तलाक अवैध का मामला थाना सोमवार को ही पहुचा है।
बाइट -- अनीसा खातून(पीड़िता)पीड़िता का यह असली नाम है।
बाइट -- विनोद शर्मा(बरोरा थाना प्रभारी)Conclusion:नो
Last Updated : Aug 19, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.