धनबादः जिले में 8 साल के बेटे के इलाज के लिए एक माता-पिता ने कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन किसी अस्पताल में इलाज नहीं हो सका. सभी अस्पतालों ने इलाज के लिए हाथ खड़े कर दिए. हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद बच्चे की मां ने जिले के डीसी को फोन कर अपने बेटे के बीमार होने की बात बताई, जिसके बाद डीसी ने पहल करते हुए अशर्फी अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज शुरु होने के बाद माता-पिता ने राहत की सांस ली
ये भी पढ़ें- देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील
गोमो स्टेशन मास्टर अमित सिंह का पुत्र अमन को पिछले तीन दिनों से बुखार ने जकड़ रखा था. अमन की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसकी मां उसे रेलवे के एम्बुलेंस से लेकर निजी अस्पताल लेकर गईं. बुखार होने के कारण अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इलाज नहीं किया गया. उन्होंने रेलवे अस्पताल का भी रुख किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में अमित की पत्नी ने मामले की जानकारी फोन कर डीसी अमित कुमार को दी. डीसी की पहल के बाद बच्चे का इलाज अशर्फी अस्पताल में चल रहा है.