ETV Bharat / city

नए साल के आगाज पर पिकनिक मनाने निकले लोग, धनबाद के मैथन डैम में उमड़ी भीड़

धनबाद के मैथन डैम में नए साल के मौके पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. यहां लोग अपने परिजनों के साथ समय बिताने पहुंचते हैं. इसके मद्देनजर डैम में दामोदर घाटी निगम और केंद्रीय सुरक्षा बल की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. इसको लेकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने भी खुद क्षेत्र का मुआयना भी किया.

Tourists reached Maithon Dam
मैथन डैम पहुंचे पर्यटक
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:08 PM IST

धनबाद: झारखंड और बंगाल सीमा पर स्थित मैथन डैम अपनी खूबसूरती इस तरह बिखेरती है कि सैलानी यहां अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. यहां का नजारा ही कुछ ऐसा है. दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर और जनवरी माह में यहां काफी दूर-दूर से सैलानी आते हैं. दिसंबर और जनवरी में नववर्ष को लेकर दूर दराज से हजारों की तादाद में सैलानी यहां वनभोज करने आते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डैम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बड़े और छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके. मैथन डैम यूं तो पर्यटक स्थल है, लेकिन दिसंबर और जनवरी माह में वनभोज का कार्यक्रम पूरे माह चलता रहता है. वहीं, नव वर्ष में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा खुद क्षेत्र में मुआयना करते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रशासन असामाजिक और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. व्यवस्थित तरीके से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्ति को डैम में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

धनबाद: झारखंड और बंगाल सीमा पर स्थित मैथन डैम अपनी खूबसूरती इस तरह बिखेरती है कि सैलानी यहां अपने आप को रोक नहीं पाते हैं. यहां का नजारा ही कुछ ऐसा है. दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर और जनवरी माह में यहां काफी दूर-दूर से सैलानी आते हैं. दिसंबर और जनवरी में नववर्ष को लेकर दूर दराज से हजारों की तादाद में सैलानी यहां वनभोज करने आते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डैम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. बड़े और छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके. मैथन डैम यूं तो पर्यटक स्थल है, लेकिन दिसंबर और जनवरी माह में वनभोज का कार्यक्रम पूरे माह चलता रहता है. वहीं, नव वर्ष में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा खुद क्षेत्र में मुआयना करते दिखे. उन्होंने कहा कि प्रशासन असामाजिक और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. व्यवस्थित तरीके से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्ति को डैम में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.