धनबादः सेना में बहाली को लेकर लायी गई अग्निपथ योजना के विरोध में जारी आंदोलन थम नहीं रहा है. बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों में प्रदर्शनकारी युवा रेलवे को निशाना बना रहे हैं और ट्रेन और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अग्निपथ के विरोध में रविवार को झारखंड बंद का एलान किया गया है. इसके लेकर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट है. स्थिति यह है कि धनबाद रेलवे स्टेशन के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही स्टेशन के आसपास के इलाकों को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme Protest: रांची रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द
धनबाद रेलवे स्टेशन के आसपास बैरिकेडिंग की गई है, जिससे स्टेशन परिसर तक गाड़ी नहीं पहुंच सकती है. इससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. रेल यात्री मनोज कहते हैं कि स्टेशन से सामान लेकर काफी दूर लेकर आना पड़ा है. बैरिकेडिंग होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार ने कहा कि लगातार युवाओं की ओर से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा को देखते हुये स्टेशन परिसर की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग से यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन इसे समझने की जरूरत हैं.
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी एके बिन्हा ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था ज्यादा दिनों के लिये नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के भीतर बैरिकेडिंग हटा दिया जायेगा. इसके बाद ट्रेन परिचालन भी सामान्य हो जायेगा.