ETV Bharat / city

धनबाद के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी, दुकान से 50 हजार की संपत्ति ले उड़े चोर - धनबाद के दुकान में चोरी

धनबाद के केंदुआडीह में चोरों ने एक गुमटी को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लगभग 50 हजार की संपत्ति लेकर चोर भाग गए. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि गुमटी पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर है.

dhanbad
दुकान से 50 हजार की चोरी
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:31 AM IST

धनबाद: चोरों के हौसले दिन- ब दिन बुलंद होते जा रहे है. कोरोना काल में भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक गुमटी को देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. केंदुआडीह पुल पर एक गुमटी में रखें कीमती सामान तथा कटे-फटे नोटों और नकदी समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चोर लेकर चलते बने.

ये भी पढ़े- धनबाद: POLICE-CISF की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 10 टन अवैध कोयला जब्त

लगभग 50 हजार की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

वहीं दुकान संचालक अर्जुन प्रसाद चौरसिया ने बताया कि देर रात चोर गुमटी से लगभग 50 हजार की संपत्ति उड़ा ले गए. जिसमें 15 हजार रुपये के समान और 20 हजार की कटे-फटे नोट और नगदी समेत लगभग 50 हजार रुपये थे.

पिछले हिस्से को तोड़कर सामान ले उड़े चोर

घटना के बाद पड़ोसी ने अर्जुन चौरसिया को सूचित किया कि दुकान में चोर पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर सारा सामान लेकर भाग गए हैं. जिसके बाद आनन-फानन में गुमटी संचालक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना को सूचित किया. थाना प्रभारी विनोद उरांव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. वहीं थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि चोरी की जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि गुमटी पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर है.

धनबाद: चोरों के हौसले दिन- ब दिन बुलंद होते जा रहे है. कोरोना काल में भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के केंदुआडीह थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक गुमटी को देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. केंदुआडीह पुल पर एक गुमटी में रखें कीमती सामान तथा कटे-फटे नोटों और नकदी समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चोर लेकर चलते बने.

ये भी पढ़े- धनबाद: POLICE-CISF की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 10 टन अवैध कोयला जब्त

लगभग 50 हजार की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

वहीं दुकान संचालक अर्जुन प्रसाद चौरसिया ने बताया कि देर रात चोर गुमटी से लगभग 50 हजार की संपत्ति उड़ा ले गए. जिसमें 15 हजार रुपये के समान और 20 हजार की कटे-फटे नोट और नगदी समेत लगभग 50 हजार रुपये थे.

पिछले हिस्से को तोड़कर सामान ले उड़े चोर

घटना के बाद पड़ोसी ने अर्जुन चौरसिया को सूचित किया कि दुकान में चोर पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर सारा सामान लेकर भाग गए हैं. जिसके बाद आनन-फानन में गुमटी संचालक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना को सूचित किया. थाना प्रभारी विनोद उरांव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. वहीं थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि चोरी की जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि गुमटी पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.