धनबाद: कुसमाटांड मोड़ में चोरों के दल ने बीती रात धावा बोला और यहां दर्जन भर से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की चोरी की. कुछ दुकानदार दुकान के आसपास ही रहते हैं. रात में ही जब वह उठे तो देखा की दुकानों का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद दुकानदारों ने स्थानीय मुखिया मधुसूदन मोदक को मामले की जानकारी दी. मुखिया के द्वारा बलियापुर थाना की पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दुकानों की जांच पड़ताल की. इस दौरान कई दुकानों के ताले टूटे पाए गए. पुलिस रात में छानबीन के बाद वापस लौट गई. इधर, सुबह होने पर अन्य दुकानदार जब अपने दुकान पहुंचे तो उनकी दुकानों के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए. स्थानीय मुखिया मधुसूदन मोदक का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस की गश्ती दल कुसमाटांड़ नहीं पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है
मुखिया ने कहा कि यहां कई दुकानें हैं, जहां पिछले दिनों चोरी की घटना घटी थी. हालांकि, दुकानों में कितने की चोरी हुई है. इसका आकलन सही-सही अभी तक नहीं हो सका है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.