ETV Bharat / city

लोयाबाद थाना प्रभारी मामले पर SSP ने लिया संज्ञान, कोयला चोर से साठगांठ की बात आई थी सामने - एसएसपी ने लोयाबाद थाना प्रभारी मामले पर संज्ञान लिया

धनबाद के विभिन्न इलाकों में कोयला चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले के लोयाबाद थाना प्रभारी का कोयला चोर से बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस मामले को लेकर एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है.

SSP took cognizance of Loyabad Police Station Incharge of Dhanbad
लोयाबाद थाना
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:06 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद की पहचान देश की कोयला राजधानी के रूप में होती है लेकिन यह कोयले की काली कमाई के लिए भी जाना जाता है. जिले के थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसकी जांच का आदेश धनबाद एसएसपी ने दिया है.

जानकारी के अनुसार जिले के लोयाबाद थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जहां इन दिनों कोयला चोरी की बात सामने आ रही है. लोयाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का काला खेल बदस्तूर जारी है. सिर्फ लोयाबाद इलाके में ही नहीं जीटी रोड इलाके के गोविंदपुर, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची और बलियापुर थाना क्षेत्र में भी यह काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

ये भी देखें- रांची: 12 वर्षीय नाबालिग को दिल्ली में बेचा, 8 महीने बाद किया गया बरामद

नए एसएसपी के आने के बाद इस पर कुछ लगाम जरूर लगा था लेकिन अब फिर से यह काला खेल चल रहा है. लोयाबाद थानेदार रमेश चंद्र सिंह का एक आडियो कोयला चोर से बात करता हुआ वायरल हुआ है. छापेमारी से पहले कोयला चोर को फोन पर आगाह करते 25 सेकेंड का आडियो क्लिप वायरल हुआ है. जिसमें फिलहाल काम बंद करने की बात लोयाबाद प्रभारी ने कही है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद की पहचान देश की कोयला राजधानी के रूप में होती है लेकिन यह कोयले की काली कमाई के लिए भी जाना जाता है. जिले के थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसकी जांच का आदेश धनबाद एसएसपी ने दिया है.

जानकारी के अनुसार जिले के लोयाबाद थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जहां इन दिनों कोयला चोरी की बात सामने आ रही है. लोयाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का काला खेल बदस्तूर जारी है. सिर्फ लोयाबाद इलाके में ही नहीं जीटी रोड इलाके के गोविंदपुर, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची और बलियापुर थाना क्षेत्र में भी यह काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

ये भी देखें- रांची: 12 वर्षीय नाबालिग को दिल्ली में बेचा, 8 महीने बाद किया गया बरामद

नए एसएसपी के आने के बाद इस पर कुछ लगाम जरूर लगा था लेकिन अब फिर से यह काला खेल चल रहा है. लोयाबाद थानेदार रमेश चंद्र सिंह का एक आडियो कोयला चोर से बात करता हुआ वायरल हुआ है. छापेमारी से पहले कोयला चोर को फोन पर आगाह करते 25 सेकेंड का आडियो क्लिप वायरल हुआ है. जिसमें फिलहाल काम बंद करने की बात लोयाबाद प्रभारी ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.