ETV Bharat / city

5 बेटों ने 70 वर्षीय मां को घर से निकाला, दर-दर मांग रही भीख

बाघमारा के कतरास छाताबाद 5 नंबर में रहने वाली वृद्ध महिला सावित्री देवी 5 बेटों के रहते हुए भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. बूढ़ी मां स्टेशन, बाजार और घरों में भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. अपनी बूढ़ी मां की इस हालत पर 5 बेटों में किसी बेटों को दया नहीं आई. हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार कतरास की टीम ने बूढ़ी मां को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है.

धनबाद के बाघमारा में 5 बेटों ने 70 वर्षीय मां को घर से निकाला
author img

By

Published : May 22, 2019, 6:26 PM IST

Updated : May 22, 2019, 7:13 PM IST

धनबाद/बाघमारा: बाघमारा के कतरास में एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां को घर से निकालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बूढ़ी मां के 5 बेटे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साथ नहीं रखना चाहता. बूढ़ी महिला भीख मांगकर अपना पेट भर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कहते हैं कि इस धरती पर मां-बाप भगवान का स्वरूप हैं, लेकिन बाघमारा में एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां दर-दर की ठोकरे खा रही है. ऐसा नहीं है कि उसका परिवार नहीं है. इस बूढ़ी मां के 5 बेटे हैं. बेटों ने मां के बुढ़ापे की लाठी बनने के बजाए उसे बेबसी, बेसहारा और तंगहाली की बैसाखी दे दी.

दरअसल, बाघमारा के कतरास छाताबाद 5 नंबर में रहने वाली वृद्ध महिला सावित्री देवी 5 बेटों के रहते हुए भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. बूढ़ी मां स्टेशन, बाजार और घरों में भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. अपनी बूढ़ी मां की इस हालत पर 5 बेटों में किसी बेटों को दया नहीं आई. हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार कतरास की टीम ने बूढ़ी मां को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है.

मां अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में सारा जीवन न्यौछावर कर देती है, लेकिन उन्ही बेटों को बुढ़ापे में मां बोझ लगने लगती है. अब देखना होगा कि इस बूढ़ी को न्याय कब मिलता है?

धनबाद/बाघमारा: बाघमारा के कतरास में एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां को घर से निकालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बूढ़ी मां के 5 बेटे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साथ नहीं रखना चाहता. बूढ़ी महिला भीख मांगकर अपना पेट भर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कहते हैं कि इस धरती पर मां-बाप भगवान का स्वरूप हैं, लेकिन बाघमारा में एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां दर-दर की ठोकरे खा रही है. ऐसा नहीं है कि उसका परिवार नहीं है. इस बूढ़ी मां के 5 बेटे हैं. बेटों ने मां के बुढ़ापे की लाठी बनने के बजाए उसे बेबसी, बेसहारा और तंगहाली की बैसाखी दे दी.

दरअसल, बाघमारा के कतरास छाताबाद 5 नंबर में रहने वाली वृद्ध महिला सावित्री देवी 5 बेटों के रहते हुए भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. बूढ़ी मां स्टेशन, बाजार और घरों में भीख मांगकर अपना पेट भर रही है. अपनी बूढ़ी मां की इस हालत पर 5 बेटों में किसी बेटों को दया नहीं आई. हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार कतरास की टीम ने बूढ़ी मां को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है.

मां अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में सारा जीवन न्यौछावर कर देती है, लेकिन उन्ही बेटों को बुढ़ापे में मां बोझ लगने लगती है. अब देखना होगा कि इस बूढ़ी को न्याय कब मिलता है?

Intro:स्लग -- कलयुगी बेटों ने माँ को छोड़ा बेसहारा

बाघमारा -- माँ बाप अपने संतान को किसी बात की कमी नही होने देते है।अगर संतान कुछ मांग ले अपने माता पिता से तो हर हाल में पूरा करने के लिये अपनी जान लगाने से पीछे कभी नही हटते।फिर संतान जो मांग की है वह माता पिता के पहुँच में हो या न हो।लेकिन उसे पूरा कर ही देते है।अपने संतान से भी इसे पूरा करने की उमीद हर माता पिता अपने बुढ़ापे में जरूर रखते ही है।लेकिन जब यह उमीद टूटती है तो माता पिता के दिल को कठोर चोट लगती है।ऐसा ही एक मामला बाघमारा के कतरास छाताबाद का है।छाताबाद 5 नंबर में रहने वाली वृद्ध महिला सावित्री देवी उम्र 70 वर्ष पांच पुत्रों के रहते भीख मांगने को मजबूर है महिला कभी स्टेशन तो कभी बाजार व दूसरों के घरों से भीख मांग कर अपनी पेट की ज्वाला शांत कर रही है।लेकिन अपने माँ के इस हालत पर पांच बेटों में से किसी बेटों को जरा भी दया न अपनी माँ के प्रति लगाव देखने को मिला।हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार कतरास ने इस मामले को प्रकाश में लाया है हेल्पिंग ह्यूमन की टीम मामले को गंभीरता से लेकर महिला को न्याय अधिकारी दीलाने के लिए कमर कस चुकी है। टीम के भावना चौहान, केसरी कुमारी ,आशिष साव आदि सदस्य ने महिला के घर पहुंचकर महिला के मंजिले पुत्र भोला से मिले कर मां को साथ रखने का आग्रह किया ।लेकिन पुत्र ने अपने मां को साथ रखने से साफ इंकार कर दिया ।उसने कहा कि मां का सारा पैसा बैंक में एफडी आदि गुजरात में काम करने वाले पुत्र के नाम कर रखा है इसलिए वह मां का सेवा करना बंद कर दिया है मां अपने कर्मों का फल भोग रही है ।उससे वह किसी भी कीमत पर अपने साथ नहीं रखेगा ।वृद्ध महिला के पांच पुत्रों में दो गुजरात एक कोलकाता में काम करते हैं जबकि 2 पुत्र कतरास में रहकर दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं ।Body:वही वृद्ध महिला ने कहा कि उसके पांच बेटे है लेकिन कोई उसे नही देखता है। टीम के स्टेट पीआरओ नीतीश जयसवाल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है संस्था जरूरत पड़ने पर कानून का भी सहारा लेगा और वृद्ध महिला को न्याय दिलाएगी।फिलहाल टीम वृद्ध महिला को अपने साथ ले गई है।
बाइट -- नीतीश जयसवाल(टीम के स्टेट पीआरओ)
बाइट -- भावना चौहान(टीम सदस्य)
बाइट -- सावित्री देवी(वृद्ध महिला)Conclusion:नो
Last Updated : May 22, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.