धनबाद: जिले की सड़कों पर फर्जी ऐंबुलेंस के चलने की लगातार शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चलाए गए जांच अभियान में कई ऐसे ऐंबुलेंस को जब्त किया गया जो सड़कों पर फर्जी तरीक से चलाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- IIT-ISM की 8वीं मंजिल से गिरकर धनबाद में प्लम्बर की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
6 फर्जी ऐंबुलेंस जब्त
जिला परिवहन विभाग ने धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के पास से 6 ऐंबुलेंस को जब्त कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया है.पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि एंबुलेंस के द्वारा तय मानकों का पालन नहीं करने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जांच के क्रम में अनियमितता मिलने पर 6 ऐंबुलेंस को जब्त कर स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर लगातार जारी रहेगा.
वैध कागज नहीं था उपलब्ध
धनबाद डीटीओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी वाहन के पास एंबुलेंस चलाने से संबंधित किसी प्रकार का वैध कागजात उपलब्ध नहीं था. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस आवश्यक सेवा में आता है इसलिए इसकी जांच नहीं की जाती है. जिस कारण लोग धड़ल्ले से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. लेकिन लगातार इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा.