धनबादः जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही दो कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक गोविंदपुर के दुमदुमी और गोमो के संक्रमित युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों को कोविड 19 अस्पताल से छुट्टी देने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377
गौरतलब है कि गोमो का रहने वाला 26 वर्षीय युवक 15 मई को मुंबई से धनबाद वापस लौटा था, जिसकी स्क्रीनिंग पीएमसीएच में की गई थी. स्क्रीनिंग के बाद उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. 18 मई को इस युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं गोविंदपुर के दुमदुमी का रहने वाला युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 11 मई को सूरत से धनबाद लौटा था. स्वाब सैंपल देने के बाद वह युवक अपने गांव लौट गया था. 20 मई को युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद इस युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं दूसरी ओर मुंबई से वापस लौट कर धनबाद पहुंचे मां बेटे की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है.