धनबाद: सरकार ने अब तक कपड़ा, जूता सहित छोटे दुकानदारों को दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी है. बावजूद इसके दुकानदार अपनी दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में एसडीएम ने पुराना बाजार में छापेमारी करते हुए करीब 10 से 12 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
एसडीएम राज महेश्वरम ने पुराना बाजार में छोटे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम ने पुराना बाजार में छापेमारी करते हुए जूता चप्पल और कपड़े समेत अन्य दुकानों को खुला पाया. दुकानदार कपड़े की बिक्री कर रहे हैं. इस दौरान एसडीएम राज महेश्वरम ने छापेमारी करते हुए यहां से करीब 10 से 12 दुकानदारों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें- बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह
सभी दुकानदारों को बैंक मोड़ थाना के हवाले कर दिया है. एसडीएम ने इन दुकानदारों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एसडीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि कोई भी दुकान खुली पाई गई तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.