ETV Bharat / city

बच्चे की मौत के बाद हंगामा, लोगों ने कहा- जान के बदले जान, फांसी दो - आपसी विवाद

धनबाद में आपसी विवाद के कारण एक बच्चे की जान चली गई. दरअसल 30 जून को टिकियापाड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिशान के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर कार चढ़ा दिया गया था. जिसमें 6 वर्षीय अर्श बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया.

बच्चे की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:50 AM IST

धनबाद: 6 वर्षीय अर्श का शव टिकियापाड़ा स्थित उसके घर पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने स्थानीय युवक जिशान उर्फ जिशु और मो आलम पर बच्चे की हत्या करने के आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.

बच्चे की मौत के बाद हंगामा

बच्चे की मौत के बाद हंगामा
बता दें कि 30 जून को टिकियापाड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिशान के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर कार चढ़ा दिया गया था. जिसमें 6 वर्षीय अर्श बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया था.

फांसी की सजा दिलाने की मांग
शनिवार को उस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे का शव टिकियापाड़ा में पहुंचते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. बैंक मोड़ के पास लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग दोषियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें- Etv भारत की खबर का असर, फूल मामले में लुईस मरांडी ने लिया संज्ञान

जाम हटाया गया
सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार और बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.

धनबाद: 6 वर्षीय अर्श का शव टिकियापाड़ा स्थित उसके घर पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने स्थानीय युवक जिशान उर्फ जिशु और मो आलम पर बच्चे की हत्या करने के आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की.

बच्चे की मौत के बाद हंगामा

बच्चे की मौत के बाद हंगामा
बता दें कि 30 जून को टिकियापाड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिशान के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर कार चढ़ा दिया गया था. जिसमें 6 वर्षीय अर्श बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया था.

फांसी की सजा दिलाने की मांग
शनिवार को उस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे का शव टिकियापाड़ा में पहुंचते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. बैंक मोड़ के पास लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग दोषियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें- Etv भारत की खबर का असर, फूल मामले में लुईस मरांडी ने लिया संज्ञान

जाम हटाया गया
सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार और बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.

Intro:धनबाद।शनिवार को 6 वर्षीय अर्श का शव टिकियापाड़ा स्थित उसके घर पहुँचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।परिजनों ने स्थानीय युवक जिशान उर्फ जिशु और मो आलम पर बच्चे की हत्या करने के आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की।


Body:30 जून को टिकियापाड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।जिशान के द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर कार चढ़ा दिया गया था।जिसमे 6 वर्षीय अर्श बुरी तरह से जख्मी हो गया था।बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया था।

शनिवार को उस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।बच्चे का शव टिकियापाड़ा में पहुँचते ही इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया।घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।बैंक मोड़ सिटी स्टाइल के समीप लोगों ने सड़क जाम कर दिया।इस दौरान लोग दोषियों की गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे।

सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार और बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया।




Conclusion:बहरहाल,दो पक्षों के बीच की लड़ाई में एक मासूम की जान चली गई।दोषियों को सजा दिलाने के बाद उस मासूम की माँ को थोड़ी सी कलेजे की ठंडक जरूर मिलेगी।लेकिन उस माँ का बच्चा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कर गया।बच्चे की चहकती,उछलती कदम शायद ही उस माँ के दिल से कभी निकल सकेगी।एक माँ के आंसुओ की कीमत शायद दोषियों की सजा से बढ़कर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.