धनबाद: जिले के भागा रेलवे के आईडब्ल्यू अधिकारी नागमणि आरपीएफ और पुलिस बल के साथ जोड़ापोखर एक नंबर पहुंचे. यहां रेलवे की जमीन पर बन रहे तीन घरों के निर्माण पर रोक लगाने की कोशिश की गई. लेकिन स्थानीय लोजपा नेता बेलाल खान और ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा.
वहीं, लोजपा नेता बेलाल खान ने आरोप लगाया कि आद्रा डिवीजन के जामाडोबा, आलमनगर और डिगवाडीह के क्षेत्रों में रेलवे के जमीन पर स्थानीय दलालों और आईडब्ल्यू अधिकारी नागमणि की मिलीभगत से अवैध कब्जा दिलाया जा रहा है. पिछले कई साल से रेलवे की जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा जोरों पर है. अगर कोई पैसा नहीं दे तो उस घर को पुलिस बुलाकर तोड़ दिया जाता है. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में रेलवे के जमीन बेचने वाले कई दलाल सक्रिय है. जिसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग लोजपा नेता ने की है.
ये भी देखें- रांची: ईद-उल-अजहा पर लोगों ने घरों में रहकर की नमाज अदा, कोरोना से छुटकारा की मांगी दुआ
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संलिप्त लोगों का नाम भी उजागर होना चाहिए. जल्द ही जिला प्रशासन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें वरना कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. जिसका जिम्मेदार खुद जिला प्रशासन होगा. आइडब्ल्यू के अधिकारी ने नेता के आरोपों को गलत ठहराया है.