ETV Bharat / city

कोयलांचल में चढ़ने लगा सियासी पारा, 7 मई को राहुल गांधी तो 8 मई को अमित शाह करेंगे सभा

धनबाद में आगामी 12 मई को चुनाव होना है. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनबाद के रण में कूदने वाले हैं. आगामी 7 मई को राहुल गांधी और 8 मई को अमित शाह धनबाद में जनसभा करेंगे.

धनबाद में अमित शाह और राहुल गांधी
author img

By

Published : May 5, 2019, 5:33 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. 7 और 8 मई यह और भी बढ़ जाएगा. क्योंकि 7 मई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां सभा करेंगे तो वहीं 8 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनबाद में करेंगे सभा

बता दें कि भाजपा ने दो बार से धनबाद के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह को ही चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन किए भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को धनबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.
8 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लगातार दो दिन दोनों नेशनल पार्टियों के अध्यक्ष धनबाद में रहेंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपनी शक्ति प्रदर्शन में कितनी भीड़ जुटा पाते हैं और भीड़ को वोटों में तब्दील करा पाते हैं.

धनबाद: कोयलांचल में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. 7 और 8 मई यह और भी बढ़ जाएगा. क्योंकि 7 मई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां सभा करेंगे तो वहीं 8 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनबाद में करेंगे सभा

बता दें कि भाजपा ने दो बार से धनबाद के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह को ही चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन किए भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को धनबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.
8 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लगातार दो दिन दोनों नेशनल पार्टियों के अध्यक्ष धनबाद में रहेंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपनी शक्ति प्रदर्शन में कितनी भीड़ जुटा पाते हैं और भीड़ को वोटों में तब्दील करा पाते हैं.

Intro:धनबाद: धनबाद में आगामी 12 मई को चुनाव होना है. चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं.इसी को लेकर सभी पार्टियां अपना पूरा जोर अपने प्रत्याशी के पक्ष में लगा रही है. धनबाद का राजनीतिक तापमान अब गर्म हो चुका है. आगामी 7 मई को राहुल गांधी और 8 मई को अमित शाह धनबाद पहुंचेंगे.


Body:गौरतलब है कि भाजपा ने दो बार से धनबाद लोकसभा से सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह को ही चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर पार्टी ज्वाइन किए भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद को धनबाद से चुनाव मैदान में उतारा है. कीर्ति आजाद पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं और बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को धनबाद पहुंचकर रोड शो करेंगे.

वहीं ठीक दूसरे दिन 8 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लगातार दो दिन दोनों नेशनल पार्टियों के अध्यक्ष धनबाद में रहेंगे जिससे धनबाद का राजनीतिक पारा गर्म हो गया.


Conclusion:ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपने इस शक्ति प्रदर्शन में कितनी भीड़ जुटा पाती है और भीड़ के बाद वोटों में तब्दील करा पाती है. यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि धनबाद की जनता किसे आशीर्वाद देकर देश की सबसे बड़ी महा पंचायत संसद में भेजने का काम करती है.

बाइट-मानस प्रसून-भाजपा जिला उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.