धनबादः जिले के कोयला नगर में शनिवार से एयर फोर्स की गरुड़ कमांडो की बहाली शुरु हुई. जहां 56सौ अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाया. जिसमें करीब 1 हजार अभ्यर्थी सफल हुए. सफल हुए अभ्यर्थियों को अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.
शनिवार को गरुड़ कमांडो के लिए दौड़ में सफल हुए एक हजार अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी आज की जाएगी. अन्य शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा भी अभ्यर्थियों को देनी होगी. सिमडेगा, लातेहार, बोकारो, सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल हुए एयरफोर्स के ऑफिसर रवि अहलावत ने बताया कि रांची में बहाली के लिए फरवरी में रैली निकाली गई थी.
झारखंड के युवाओं का शारीरिक स्वास्थ्य काफी अच्छा है. इसलिए धनबाद में यह बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन का भी बहाली में काफी सहयोग मिल रहा है.
बता दें कि दौड़ के दौरान कुछ अभ्यर्थी बेहोश हो गए थे. जिन्हें उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इनमें पलामू के मुकेश कुमार, हजारीबाग के पंकज कुमार और प्रभात कुमार और टुंडी के सोनू कुमार के नाम शामिल हैं. बहाली को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला है.