धनबादः जिले के भूली में अवैध कब्जाधारियों की मकान-दुकान खाली करने के नोटिस मिलने के बाद लोगों ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं रविवार की शाम को बी ब्लाॅक के अंबेडकर चौक के पास दुकान, मकान और खटालवासियों ने बैठक कर नोटिस का विरोध जताया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और दुकानदार बैठक में शामिल हुए.
और पढ़ें- मेयर ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना, कहा- बढ़ी बेरोजगारी के लिए केंद्र नहीं राज्य सरकार जिम्मेदार
सोमवार को करेंगे प्रदर्शन
सोमवार की सुबह क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर झारखंड मोड़ वीर कुंवर सिंह चौक से विशाल जनसैलाब के माध्यम से बीसीसीएल प्रबंधक के फरमान का विरोध करेंगे. प्रबंधन के आदेश वापस नहीं लेन तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि भूली में करीब 850 से 900 दुकानें बीसीसीएल की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया गया है. 50-60 साल से इन दुकानों में कारोबार चलता रहा है. पिछले सप्ताह बीसीसीएल ने भूली नगर प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया. इसके तहत शुक्रवार को भूली के तकरीबन डेढ़ सौ दुकानदारों को नोटिस थमाया गया. उन्हें 24 घंटे के अंदर दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया. नोटिस मिलने के साथ ही विरोध शुरू हो गया. शनिवार को भी सड़क पर उतर कर लोगों ने विरोध किया था. भूली के अलग-अलग जगहों पर हंगामे की स्थिति बनी हुई है.