धनबाद: बलियापुर प्रखंड के प्रधनखंता डाकघर में पिछले दिनों हुए 50 लाख के गबन मामले में उप डाकपाल की गिरफ्तारी और उपभोक्ताओं के पैसे वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. लोगों को अपने रकम की चिंता सता रही है. अपने रकम वापसी की मांग को लेकर डाकघर, प्रखंड कार्यालय में आंदोलन के साथ ही पुलिस में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो बलियापुर के प्रधान डाकघर में उप डाकपाल ने सैकड़ों लोगों से डाकघर के पासबुक में पैसे जमा कराया जो लगभग 50 लाख से उपर की रकम है. आरोपी उप डाकपाल कैलाश प्रसाद दास जमा लिए गए रकम को ग्राहकों के खाता में दर्ज कराया है लेकिन डाकघर के रिकॉर्ड में उस पैसे का लेखा-जोखा नहीं है. जिसके बाद उप डाकपाल फरार हो गया. ऐसे में स्थानीय उपभोक्ताओं को ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाबत पीड़ितों ने थाना को लिखित शिकायत की.
इस मामले में डाकघर के वरीय पदाधिकारी जांच की बात तो कह रहे हैं लेकिन किसी उपभोक्ता को अब तक किसी प्रकार का आश्वासन या निदान का रास्ता नजर नहीं आया. जिससे आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने मुख्य डाकघर धनबाद में प्रदर्शन किया. जहां वरीय डाक अधीक्षक से उन लोगों की मुलाकात नहीं हो सकी है. मामला अब तक अधर में लटका हुआ दिख रहा है. वहीं पीड़ितों ने डाक विभाग पर उदासीनता बरतने का आरोप लगा रहे हैं.