धनबाद: आगामी 16 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा धनबाद में आयोजित किया गया है. नरेंद्र मोदी जीले के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
मोदी की सभास्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है. उनमें से एक ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम बताया और उनके भक्त हनुमान के रूप में वह खुद सभास्थल पर पहुंचे हुए हैं. बिहार के बेगूसराय जिले के श्रवण साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां सभास्थल पर वे पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं.